रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगे दो हवलदार और आठ आरक्षी पुलिसकर्मियों ने रिम्स प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराया गया 10 गद्दा-तकिया, तकियों का कवर अभी तक नहीं लौटाया है. इस वजह से रिम्स प्रबंधन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. ऐसा हम नहीं कह रहे, ये रिम्स प्रबंधन का कहना है. दरसअल, रिम्स प्रबंधन ने झारखंड पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसमें अपनी पीड़ा व्यक्त की है.
क्या है पूरा मामला ?
चिट्ठी में लिखा गया है कि उच्च श्रेणी के बंदी लालू प्रसाद यादव कोरोना काल के दौरान जब केली बंगले में थे, तब उनकी सुरक्षा में 10 सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे, जिन्हें गद्दा-तकिया का आवंटन किया गया था. लेकिन अब वह उसे नहीं लौटा रहे हैं, जिससे रिम्स की स्थिति दयनीय हो गई है.
गद्दा लौटाने के लिए 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
इधर, रिम्स की चिट्ठी पर रांची एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए गद्दा हड़पने वाले पुलिसकर्मियों को गद्दा लौटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, ऐसा क्यों हुआ उसके लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई है. जिन पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसमें हवलदार गगन पासवान, गगन देव राम, आरक्षी मनोज कुमार सिंह, लुइस खालखो, जकुब मुर्मू, गोडविन इक्का, देवदीप पल गड़ेड़ी, रंजीत मुंडा और सुजीत उरांव शामिल हैं.