द एचडी न्यूज डेस्क : दिवाली और छठ पूजा को लेकर बिहार सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. इन दोनो पर्व में पुलिसकर्मियों की छुट्टी 12 नवंबर तक नहीं मिलेगी. दिवाली और छठ पूजा के महत्व दौरान राज्य में विधि-व्यवस्था और संप्रदायिक संदर्भ बनाए रखने के लिए बिहार पुलिस ने छुट्टी पर एक से 12 तक रोक लगा दी है.
आपको बता दें कि त्योहारों को दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की आवश्यकताओं को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है. इस पहले दुर्गा पूजा के वक्त भी पुलिस अधिकारियों के जवानों को छुट्टी पर रोक लगी थी. डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के आदेश पर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) विनय कुमार ने छुट्टी पर रोक लगाने का संबंधित पत्र जारी कर दिया है. आदेश के तहत दिवाली काली पूजा और छठ महत्व अवसर पर विधि-व्यवस्था और संप्रदायिक संदर्भ बनाए रखने के लिए 12 दिनों तक पुलिसकर्मियों के लिए सभी प्रकार की अवर अवकाश पर रोक लगी रहेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट