द एचडी न्यूज डेस्क : जब सुरक्षा करने वाले ही कानून की धज्जियां उड़ाने लगे तो बस हो चुका. मामला बिहार के सासाराम जिले का है, जहां एक पुलिसवाले ने शराब पीकर खूब हंगामा किया. दरअसल, पुलिसकर्मी एक शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे थे, लेकिन वह शराब में नशे में इतने धूत थे कि उनके ड्रामे को देखकर सभी सकते में आ गए. रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाने में पदस्थापित रामकरण राम जब आज शराब के नशे में चूर होकर एक शव का पोस्टमार्टम कराने सासाराम सदर अस्पताल पहुंचे, तो उनके ड्रामे को देखकर सभी सकते में आ गए.
घटना सोमवार शाम की है, जब कुछ मीडियाकर्मियों ने इनसे पूछा कि आपने पी है तो पुलिसकर्मी उन्हीं से गाली- गलौज करने लगा. और मारने की धमकी भी दे डाली. इसके बाद जब मीडियाकर्मी उसकी फोटो लेने लगे तब वह मारने के लिए पीछे दौड़ा लेकिन खुद ही नीचे गिर गया. ये नशे के दौरान अपने आपको सरकारी आदमी बताता है तथा धमकी भी देता है कि हम से पंगा मत लो. फोटो खींचना है तो और लोग जो शराब पी रहे हैं उसका खींचो.
बाद में स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे संभाला. लेकिन जब तक वह अस्पताल परिसर में रहा, शराब के नशे में वर्दी का रौब दिखाता रहा. तस्वीर ले रहे कैमरा पर्सन तथा पत्रकारों को जमकर गालियां दीं. ऐसे में इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहतास में शराबबंदी की क्या स्थिति है.
बता दें कि सोमवार को बिक्रमगंज पुलिस ने 55 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया था. संभवत: उन्हीं शराब में से यह पुलिसकर्मी कुछ बोतल गटक लिए और सुबह सुबह ड्यूटी बजाने वर्दी पहन कर सासाराम पहुंच गए. इतना ही नहीं, शराब के नशे में वह बयान भी दे रहे हैं. आप भी सुनिए और देखिए इनका बयान और इनकी बदतमीजी…