जमुई के अनुमंड़ल कार्यालय में कार्यरत आपूर्ति कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के साथ टाउन थाने की पुलिस ने मारपीट की है। मामला टाउन थाना अंतर्गत महराजगंज चौक की है ।

जानकारी देते हुए पीड़ित महिला प्रियंका कुमारी जो जमुई अनुमंड़ल कार्यालय में आपूर्ति कार्यपालक सहाय पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं ने बताया अभी राशन कार्ड का काम चल रहा है मैं अपने कार्यालय से काम निपटाकर पति के साथ वाइक से धर लौट रही थी तभी महराजगंज चौक पर टाउन थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने वाइक रूकवाया हमने अपना कार्ड भी दिखाया एसडीओ साहब से बात भी कराना चाहा लेकिन ऑन डयूटी थाना प्रभारी सुभाष सिंह जो सिविल ड्रेस में थे ये कहते हुए की हम एसडीओ , डीएम को नहीं जानते है मेरे और मेरे पति के साथ दुर्व्यवहार करने लगे और डंटे से पिटाई कर दी जब खबर फैली तो हमलोगों के पास पहुंचे कई कार्यालय कर्मी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ भी दुर्व्यवहार किया मारपीट की कार्ड दिखाने के बाद भी नहीं माने सभी का वाइक जफ़्त कर थाने ले गए

जबकि हमलोग खुद नियम का पालन कर रहे है हमलोगों का ऑफिस का कॉर्ड बना हुआ है काम के लिए ही कार्यालय आ रहे है ऐसे में हमलोगों के साथ बेबजह मारपीट किया गया इस बात का भी ख्याल नहीं की में छ: माह की प्रेगनेंट हूं मेरे उपर भी लाठी चला दी

पूरे मामले के बाद दर्जनों के संख्या में अनुमंड़ल कर्मी एसडीओ लखिन्द्र पासवान के आवास पर जुट गए पुलिस प्रशासन के विरोध में दोषी पर कड़ी कारवाई की मांग करने लगे बाद में मौके पर एसडीओ लखिन्द्र पासवान और एसडीपीओ रामपुकार सिंह भी पहुंचे मामले की लीपापोती का प्रयास किया जाने लगा पूरे मामले पर उक्त दोनों अधिकारियों ने मीडिया को कोई बयान नहीं दिया