द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना की गलियों में पुलिस गश्त करेगी. बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने 28 बाइक को रवाना किया. मद्य निषेध विभाग व उत्पाद विभाग और पटना पुलिस की टीम गश्त करेंगे. डीएम ने हरी झंड़ी दिखाकर बाइक को रवाना किया. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले विधानसभा और विधान परिषद सहित दोनों सदनों में शराबबंदी कानून में संशोधन का बिल पास हुआ है.
आपको बता दें कि पुलिस विभाग के द्वारा गलियों में संकीर्ण रास्तों में शराब तस्कर और शराब कारोबारियों और डिलीवरी करने वाले पर कार्रवाई करने के लिए मोटरसाइकिल दिया गया है. पुलिस विभाग मोटरसाइकिल के माध्यम से गलियों व संकीर्ण रास्तों से शराब कारोबारियों और होम डिलीवरी करने वालो पर कार्रवाई करेगी. मोटरसाइकिल से लगातार गस्ती किया जाएगा. जो भी शराब के कारोबार में संलिप्त होंगे उनलोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट