PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है मगर शराब की खेप सूबे बिहार के किसी न किसी जिले से हर दिन देखने और सूनने को मिल जाती है। इसी कड़ी में आज राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में पच्चास लाख रूपये की शराब बरामद की गई है। फुलवारी के एम्स- नौबतपुर रोड के सड़क किनारे खड़ी ट्रक मिली है। कपड़े के धंधे में शराब छुपाकर लाई गई जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है। शराब ही शराब के साथ यू कहें कि ट्रक में शराब का जखीरा बरामद हुआ है। लगभग पांच सौ कार्टून शराब बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पचास लाख रूपये की शराब मिलने से उत्पाद विभाग भी हैरान। ट्रक किसकी है शराब कहां से लाई जा रही थी, कौन है इस शराब तस्कर गिरोह का सरगना पुलिस जांच में जुट गई है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट।