PATNA: पटना में डीजीपी के अभियान का असर होता नहीं दिख रहा है। अपराध में कमी या पुलिस का खौफ होने के बजाए अपराधी या बदमाश पुलिस से उलझने से परहेज नही कर रहे हैं। ताजा मामला कुछ ऐसा है कि राजधानी पटना में बाईक सवार दो युवक रॉन्ग साईड में ड्राईव करते हुए निकलते हैं, जिसे मौके पर पुलिस रोकती है। मगर रूकने के साथ ही दोनों युवक गाली गलौच पर उतारू हो जाते हैं। मगर बात यहीं खत्म नहीं होती दोनों युवकों ने फाईन देने के बजाए पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी।
मामला राजधानी पटना के कोतवाली इलके की है। जहां वर्दी को हाथ लगाना युवक को पड़ा भारी पड़ गया। मामला पटना के कोतवाली थाने के ठीक सामने स्थित पुलिस चेक पोस्ट की है। जहां रॉन्ग साइड से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पीओपी पर तैनात अजय कुमार सिंह के साथ पहले बदसलूकी की। बाद में पुलिस की वर्दी तक फाड़ डाली।
शुक्र है कि फरार होने से पहले पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाने में इन लोगों के खिलाफ पूरा मामला दर्ज किया गया। पीओपी पर मौजूद अजय कुमार सिंह का कहना है कि दोनों युवक पहले तो रॉन्ग साइड से मोटरसाइकिल लेकर आए और फिर रोकने पर सवाल जवाब करते हुए गाली गलौज पर उतर आए। जिसके बाद हम लोग उन्हें समझा ही रहे थे कि उन लोगों ने हम लोगों पर हमला कर दिया। इस बीच उन लोगों ने हमारी वर्दी को भी फाड़ डाला। इधर कोतवाली थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों युवक को कोतवाली थाना ने गिरफ्तार कर लिया है और उन पर एफ आई आर दर्ज करते हुए आगे की अनुसंधान में जुट चुकी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट