बेगूसराय : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए अपील को भी कुछ लोग नजरअंदाज कर रहे हैं. जिसके कारण प्रशासन को सख्ती दिखाना पड़ रहा है. ऐसे लोगों के साथ सख्ती से पेश आते हुए प्रशासन लाठी चलाने के साथ-साथ कान पकड़कर उठक-बैठक करवाने से भी पीछे नहीं हट रहा है. गुरुवार को बखरी थानाध्यक्ष मुकेश पासवान अपनी टीम के साथ लॉकडाउन के आदेश का अनुपालन करवाने के लिए बखरी बाजार में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली थी कई जगह 10-15 लोगों का ग्रुप बनाकर ताश खेला जा रहा है.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने ताश खेलने वाले जगह को घेर लिया तथा वहां पर मौजूद 10 से अधिक लोगों को कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया. इसके बाद ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की माफी मांगे जाने पर सभी को छोड़ा गया. इधर थानाध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यवाही की सूचना मिलते ही अन्य जगहों पर ताश खेलने वाले भी फरार हो गए.

थानाध्यक्ष बताया कि लॉक डाउन के तहत के संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश है, पांच लोगों को एक जगह जमा होने का नहीं आदेश है. लेकिन यह लोग एक साथ 10-15 लोगों का ग्रुप बनाकर ताश खेल रहे थे, जिसके कारण कार्यवाही की गई है, आगे भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट