रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने आज रामगढ़ जिला अंतर्गत बड़की पोना गांव के केतारी टोला का दौरा किया. जहां कल रात पुलिस के आतंक से एक 75 वर्षीया बृद्धा उमा देवी की मौत हो गई. मौके पर परिजनों ने बताया कि पुलिस से ऐसे दुर्व्यवहार की कल्पना नहीं की जा सकती. महिलाओं ने रोते हुए प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि जैसी भद्दी गालियां पुलिस के लोग दे रहे थे वैसी भाषा गुंडे भी नही बोलते. राज्य की पुलिस के ऐसे ही व्यवहार से आज गुंडों का मनोबल बढ़ा है.
महिलाओं ने बताया कि पुलिस के लोग महिलाओं के साथ हाथ पकड़कर जोर जबरदस्ती भी कर रहे थे. पुलिस के इन कारनामो से गाँव में भय व्याप्त है. दहशत से अधिकांश घरों में ताले लटके हुए हैं.
वहीं मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू,डॉ प्रदीप वर्मा ,पार्टी के रामगढ़ जिलाध्यक्ष सहित ज़िला के अन्य नेता शामिल थे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में दिनों दिन पुलिसिया आतंक बढ़ रहा है. पुलिस जनता के लिए सहारा नहीं बल्कि आतंक बनती जा रही है.
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है जबकि पुलिस राज्य सरकार के इशारे पर निर्दोषों को सता रही है. बृद्धा उमा देवी की मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रकाश ने कहा कि यह कौन सा कानून है, जिसमें पुलिस गिरफ्तारी के लिए रात को दरवाजा तोड़कर घुसती है. यह कानून का राज्य नहीं बल्कि जंगल राज का उदाहरण है. आज बड़की पोना की जनता ही नही बल्कि पूरे राज्य की जनता दहशत में है.
आगे उन्होंने कहा कि राज्य में उग्रवादियों, अपराधियों की तूती बोल रही है जबकि आम आदमी हताश ,भयभीत और परेशान है. राज्य में व्यवसायियों से खुलेआम फिरौती मांगी जा रही. उद्योग धंधे बंद हो रहे, उग्रवादी फिर से सिर उठा चुके. बहन बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनाएं, आम घटना बन चुकी है. हेमंत सरकार जान बचाने वाली नहीं बल्कि जान लेने वाली सरकार साबित हो रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट