सुपौल : जिला में कोरोना ने सोमवार को दस्तक दे दी थी. अभी तक सुपौल जिले में कुल सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. बता दें कि मंगलवार तक सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड में दो, बलुआ बाजार में एक और राघोपुर में एक यानी कुल 4 कोरोना पॉजिटिव केस था. वहीं बुधवार को सुपौल जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसमें छातापुर में एक (19 वर्षीय युवक), राघोपुर में एक (43 वर्षीय व्यक्ति) और मरौना में एक (14 वर्षीय किशोर) में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.
आपको बता दें कि जिले में सबसे पहले त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के दो यवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत लतौना उत्तर औऱ डपरखा के तीन-तीन वार्डों को कंटेन्मेंट जोन में तब्दील करते हुए पूर्णतः सील कर दिया है. वहीं दो पोजेटिव केस मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे की निगरानी के साथ-साथ लॉकडाउन के नियमों को औऱ सख्त कर दिया है. इसी कड़ी में आज से स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी कंटेन्मेंट जोन सहित तमाम एरिया की ड्रोन कैमरे से निगरानी प्रारंभ कर दिया गया है.