कटिहार : बिहार के कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लुटेरा गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, यह दोनों अपराधी बाइक लूटने का काम करते थे और उसी बाइक से शराब की तस्करी करते थे. जून 2020 को रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी चौक से दोनों अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर अपाची मोटरसाइकिल, तीन एटीएम, आधार कार्ड और करीब 1200 की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद दो अज्ञात अपराधी कर्मी के विरुद्ध और रौतारा थाना कांड संख्या 39/20 धारा 392 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
उक्त कांड में लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल को अवैध शराब के साथ दोनों अपराधी मोहम्मद अली और राजेश यादव को अगस्त 2020 में सहायक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया लेकिन दोनों बेल के आधार पर जेल से छूट गए. पुलिस अनुसंधान में पता चला कि दोनों अपराधी लुटे हुए बाइक से शराब की तस्करी करती थी. इसके बाद एक बार फिर देर रात दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है दोनों अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में मुफस्सिल, सहायक एवं मनसाही थाना में लूट के कई कांड दर्ज है तथा जेल भी गए थे.
रतन कुमार की रिपोर्ट