बोकारो: कोरोना वायरस से अभी लड़ाई जारी है, कोरोना वायरस संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जहां पूरे देश में 03 मई तक लॉक डाउन किया गया है। तो वही कुछ लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। लाख हिदायत के बावजूद लॉक डाउन को मजाक बनाने वालों में बोकारो पुलिस की सख्ती से हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग बेवजह घर से बाहर निकले मिले। जोकि बाइकों से सड़क पर फर्राटा भरते मिले। जबकि उनको लाख बार हिदायत दी जा चुकी है कि वह घर में रहे। आज बोकारो स्टील सिटी के बोकारो मॉल के पास चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह सड़क पर वाहन प्रयोग करने वाले 50 वाहन चालकों से 64 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जुर्माना वसूलने के बाद हिदायत देकर छोड़ा गया कि अगर लॉकडाउन की अवधि में दोबारा पकड़े गए तो लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी । बोकारो मॉल के पास इस अभियान में ट्रैफिक डीएसपी शत्रुघ्न रजक , सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन और इंस्पेक्टर अजय प्रसाद पुलिस बल के साथ मौजूद थे। 3 मई तक लॉकडॉन की घोषणा है। बेवजह वाहन प्रयोग की मनाही है। बावजूद वाहन चालक वाहन लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं। जुर्माना ऐसे लोगों से वसूला गया जिनके पास बाहर निकलने का कोई ठोस वजह नहीं था
बोकारो से राकेश की रिपोर्ट