मुजफ्फरपुर : जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा में सीएम नीतीश कुमार के काफिले में ट्रक व पिकअप के घुसने से अफरातफरी मच गई थी. पुलिस पदाधिकारियों ने आनन-फानन में दोनों वाहनों को जब्त कर गायघाट थाने के हवाले कर दिया. सीएम सड़क मार्ग से मधुबनी जा रहे थे.
पुलिस के अलर्ट होने के बावजूद यह स्थिति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला 12 बजे के बाद बेनीबाद चौक से जैसे ही आगे बढ़ा, केवटसा में एक ट्रक व एक पिकअप वैन सड़क के उसी लेन में घुस गया. इससे अफरातफरी का माहौल बन गया. जबकि मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से काफिला गुजरने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पूरे दिन अलर्ट थे. बावजूद इस तरह की स्थिति बन गई. जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई. इसके बाद स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की जाने लगी.
तीन लोग पुलिस हिरासत में लिए गए
फिलहाल एसएसपी ने ट्रक व पिकअप को जब्त कर गायघाट थाने को हवाले कर दिया है. वहीं, तीन लोग पुलिस हिरासत में लिए गए. इस बीच, एसएसपी जयंत कांत ने लापरवाही बरतने के आरोप में बेनीबाद ओपी प्रभारी रामविनय कुमार को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा चौक के समीप एनएच 57 पर ओपी प्रभारी की ड्यूटी थी. ड्यूटी छोड़ ओपी प्रभारी काफिले के स्कॉट में लग गए. इसी बीच जिस लेन से सीएम का काफिला गुजर रहा था, उसी लेन में दाहिने तरफ दो ट्रक व बाएं ओर एक पिकअप खड़ी थी जिसे देख अधिकारियों में अफरातफरी मच गई.
एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि सीएम का काफिला गुजरने को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर पदाधिकारी मुस्तैद थे. दूसरी ओर सीएम के सड़क मार्ग से जाने को लेकर जिले में भी प्रशासनिक तैयारी रखी गई थी. ऐसी सूचना भी आई थी कि सीएम सर्किट हाउस में रुक सकते हैं, लेकिन सीएम का काफिला यहां नहीं रुका.