किशनगंज : बिहार के किशनगंज से एक बड़ी खबर आ रही है. अपराधियों को पकड़ने बंगाल गए थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार को बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला. बिहार के किशनगंज टाउन के थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. पश्चिम बंगाल के गोवालपोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा गांव में भीड़ ने पीट-पीटकर अश्विनी कुमार को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने बंगाल के डीजीपी से बातचीत की.
मोटरसाइकिल चोर की खबर के बाद शहीद थानाअध्यक्ष दलबल के साथ रेड मारने के लिए बंगाल पहुंचे थे. वहां वह भीड़ के गुस्से का शिकार हो गए. गुस्साई भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. उन्हें बुरी तरह से पीटा गया. घायल हालत में उन्हें इस्लामपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पूर्णिया के आईजी सुरेश प्रसाद ने अश्विनी कुमार की मौत की पुष्टि की.
छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मी पर हमला
किशनगंज के एक थानेदार अश्विनी कुमार लूट के एक मामले में छापेमारी के लिए बंगाल गए थे. जब उन्हें इस बात का पता चला कि क्रिमिनल्स का कनेक्शन बंगाल से जुड़ा है तो वह एक टीम के साथ बंगाल पहुंच गए. रेड के दौरान ही पंजीपाड़ा के पनतापाड़ा गांव में भीड़ ने अपराधियों का बचाव करते हुए उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा. आज सुबह चार बजे के करीब उनकी हत्या कर दी गई. रात के अंधेरे में रेड मारने गई पुलिस की टीम पर हमले के बाद दूसरे पुलिसकर्मी तो वहां से बचकर निकल गए लेकिन अश्विनी कुमार वहीं फंस गए. जहां बदमाशों ने उन्हें पीट-पीटकर हत्या कर दी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट