द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के बाढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है. बाढ़ स्थित रेल थाना में पदस्थापित दारोगा को गोली मारी. जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. दारोगा को आनन-फानन में पीएमसीएच रेफर किया गया है. रेल पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए हैं. बाढ़ थाना क्षेत्र के रेल परिसर की घटना बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
आपको बता दें कि स्टेशन के परिसर में एक फुटकर दुकान खुली थी. दारोगा ने ज्यादा रात होने की वजह से दुकानदार को दुकान बंद करने के लिए कहा. तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे. दारोगा ने टोकते हुए कहा इतनी रात को क्यों घूम रहे हो. दारोगा ने बदमाशों को वहां से जाने के लिए कहा. इतना कहते बदमाश उनसे बहस करने लगे. देखते ही देखते विवाद होने लगा. इसी दौरान दारोगा थाने में फोन कर पुलिसकर्मियों को बुलाने लगे. तभी अचानक एक बदमाश ने उन्हें गोली मार दी. गोली दारोगा पंजरे में लगी है.
इधर, गोलियों की आवाज सुनते ही बाढ़ जीआरपी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल दारोगा को इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में भर्ती करवाया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार कर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. हालांकि, दारोगा की हालत खतरे से बाहर है. जीआरपी थानेदार तारेकेश्वर मिश्रा ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. छह माह पहले दारोगा विपिन कुमार सिंह की पोस्टिंग बाढ़ रेल थाना में हुई थी इससे पहले वे पटना सिटी और पटना जंक्शन में तैनात थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट