ROHTAS: कुदरा थाना पुलिस ने विभिन्न कांड मामलों में दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुदरा थानाध्यक्ष संजय कुमार को मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलबिली नहर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक रजनीश ओझा ने कुदरा थाना पुलिस को सूचित किया गया था।
सूचित करते हुए कहा गया कि तीन अपराधी किस्म के लोगों द्वारा हमें जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु कुदरा पुलिस ने स्थल पर पहुंचने तक दो अपराधी बाइक से फरार हो गए जबकि एक अपराधी पकड़ा गया। जिसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
जहां मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक के लिखित आवेदन के तहत गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार पिता अजय राय ग्राम जैसीडी, थाना- पीयरो, जिला-भोजपुर, अमित कुमार जिला-पटना एवं एक अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है।
वहीं कुदरा थाना कांड संख्या 342/ 22 धारा 354, 354 डी, 506, 34 पास्को एक्ट के तहत वारंटी थाना क्षेत्र के केवढ़ी ग्रामवासी सकलदीप कुमार पिता शिव लखन साह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट