PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून है। बाबजूद शराब तश्कर कानून तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं, खबर दानापुर के फुलवारी शरीफ शहजाद फुलवारी शरीफ की है। जहां पुलिस ने अनिशाबाद के बलमी चक के पास से एक सूमो गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जप्त किया है।
बताया जाता है कि शराब बलमीचक एक फोर व्हीलर में ले जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने शराब को जप्त किया है। गाड़ी के साथ एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा तस्कर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट