चकाई प्रखंड के चन्द्रमंडीह थाना के अंतर्गत बसहरा गांव के समीप पिकअप गाड़ी में लोड कर कालाबाजारी के लिए देवघर जा रहे अरवा चावल को चंद्र मंडी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने पकड़ने का काम किया और गाड़ी समेत चावल को जब्त कर लिया गया और सबो पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है

ग्रामीणों के गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन को बताया गया था कि दुकानदार दयाल शाह गलत तरीके से अवैध रूप से बिहार का चावल झारखंड कालाबाजारी करने ले जा रहा था उसी दौरान पुलिस ने सबों को पकड़ लिया और पुलिस हर एक बिंदू पर जाँच कर रही है

यह माल कहां से आया और किसने दिया जहां एक और पूरे भारत में करोना जैसे महामारी फैलने के कारण सरकार समाजसेवी ग्रामीण के सेवा में लगे हैं कि कोई भूखा ना रहे लेकिन इन लोगों का क्या किया जाए जो अभी भी सुधरने को तैयार नहीं है जरूरत है कि इस समय मैं जो इस तरह का काम करें उस पर प्रशासन कठोर से कठोर कार्रवाई करें.

चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट