बेगूसराय : वैश्विक महामारी नोबेल कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में एक पान मसाले के थौक विक्रेता को बलिया पुलिस ने कालाबाजारी कर मुनाफाखोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान बलिया पटेल चौक निवासी सत्यनारायण चौधरी के पुत्र दिलीप चौधरी के रूप में किया गया.

बताया जाता है कि गिरफ्तार दुकानदार दिलीप चौधरी के पान मसाला का दुकान लखमिनियां स्टेशन परिसर के पश्चिम ओर है. जो अवैध रूप से दुकान को खोल कर उक्त सामग्री को अत्यधिक मूल्य पर कालाबाजारी कर धड़ल्ले से बेच रहा था. साथ हीं दुकान के आगे ग्राहकों की भीड़ भी एकत्र किए हुए था. जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा शुक्रवार को दुकान पर छापेमारी कर दुकानदार को दुकानदारी करते हुए रंगे हाथ कब्जे में लेकर थाना ले गया. लॉकडाउन के कारण बाजारों में केवल राशन दुकान, फल सब्जी तथा दवाई एवं दूध की दुकान को ही खोले रखने की अनुमति प्रशासन के द्वारा प्राप्त है.


इसके अलावे कोई भी दुकान नहीं खोले जाने की घोषणा प्रत्येक दिन प्रशासन मार्किंग कर दे रही है. बावजूद इसके प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए पान मसाला एवं जर्दे के दुकान को खोलकर कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है.


जीवेश तरुण की रिपोर्ट