चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट
करोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है उसको देखते हुए राज्य की पुलिस हर एक चौक चौराहों पर बहुत ही मुस्तैदी के साथ काम कर रही है इसी दौरान आज चकाई मोड़ के समीप एक मोटरसाइकिल पर डबल लोड होने के कारण चकाई पुलिस ने कुल 5 मोटरसाइकिल को जप्त किया है और सभी को थाने ले जाने का काम किया वही लॉक डाउन के दौरान जहां बार-बार इस बात को लेकर बोला जाता रहा है कि अगर अति आवश्यक हो उसके बाद ही घर से बाहर निकले लेकिन कुछ लोगों के द्वारा नियमों का नहीं मानना जिस कारण से आज चकाई पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल को जप्त किया है और लोगों से आग्रह किया है कि करोणा महामारी से बचना है तो बेवजह घर से बाहर ना निकले और अभी जो स्थिति है कि लोग रेड जोन से आ रहे हैं और सीधे करोनटाईन सेंटर भेजा जा रहा है और जो लोग कुछ इधर उधर से आ रहे हैं उनको होम करोनटाईन भेजा जा जा रहा है इन सब चीजों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए बेवजह घर से निकलने को नहीं कहा है .