पटना : पटना की चर्चित मॉडल मोना राय हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. बीते 12 अक्टूबर की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड़ के समीप मोना राय के घर के गेट के पास ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ मॉडल मोना के ऊपर 2 गोलियां दागी थी. घायल अवस्था में मोना राय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के क्रम में मोना राय की मौत हो गई.
इसी कड़ी में मॉडल मोना राय के संबंधों की जानकारी पुलिस को मिली और पुलिस ने तफ्तीश शुरू की जिस दरमियान अनीता देवी से मॉडल मोना राय बनने के पीछे की कहानी का पता चला. सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीश राहुल ने बताया कि बिल्डर राजू राय का संबंध लगभग 9 सालों से मॉडल मोना राय के साथ था.
इस संबंध में खटास तब आया जब बिल्डर राजू राय की पत्नी शारदा देवी और बेटे विकाश को ये रिश्ता खटकने लगा. वहीं सेंट्रल एसपी की माने तो बिल्डर राजू राय ने मॉडल मोना राय को परिवार सहित सभी खर्च उठता था. जिसकी जानकारी बिल्डर की पत्नी और उसके बेटे विकाश को ना गवार गुजरा और अपने ही परिचित लोगो द्वारा भोजपुर से शूटरों को हायर किया जिसके एवज में शूटरों को 5 लाख की सुपारी दी जानें की बात का पता चला.
पुलिस ने इस मामले में कुल 7 लोगों को नामजद किया है जिसमें भीम ,विश्वकर्मा और शंकर को सुपारी दी गई थी, हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी शूटर भीम की गिरफ्तारी भोजपुर से की गई है. वहीं बाकी अपराधकर्मी अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर बताए जा रहे हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट