बेगूसराय : जिले में सरेआम हुई अपहरण मामले में पुलिस की बेहतर कार्यशैली से अपह्रत कारी सिंह का बरामद हुआ. बताते चलें कि बीते 18 जून को सिंघौल थाना क्षेत्र के मगरदही के पास से अपहरण की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देकर नींद हराम कर दिया था. एसपी अवकाश कुमार ने एक टीम गठित कर घटना के तत्क्षण बाद ही अपराधियों के खिलाफ कमर कस ली और उसकी गिरफ्तारी सहित अपह्रत की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार बदमाशों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.
आखिरकार 19 जून की देर रात घटना के दौरान उपयोग में लाए गए वाहन समेत अपह्रत को पुलिस ने बरामद कर लिया है. डीएसपी हेडक्वार्टर कुंदन कुमार सिंह ने बताया था कि जब कारी सिंह बुलेट से सवार होकर अपने घर जा रहा था तभी मकर दही के पास चार की संख्या में अपराधियों ने उसे बुलेट से खींचकर स्विफ्ट गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया तथा वहां से फरार हो गया था.
डीएसपी हेडक्वार्टर कुंदन कुमार ने यह भी बताया कि कारी सिंह शराब के कारोबारी थे और रुपए के लेन-देन के कारण अपराधियों ने कारी सिंह के अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद से ही पुलिस लगातार कारण सिंह के बरामदगी के छापेमारी कर रहे थे. उसी दरमियान बीती रात में पुलिस के द्वारा कारी सिंह को बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट