द एचडी न्यूज डेस्क : होली को देखते हुए बिहार के साथ-साथ पटना पुलिल भी अलर्ट मोड पर दिख रही है. अवैध शराब को लेकर 24 घंटों कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस बीच पटना के दीघा थाने की पुलिस को सोमवार की रात एक बड़ी कामयाबी मिली है. दीघा थाने की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ भारी मात्रा में विदेश शराब जब्त की है. साथ ही दो अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी थी.
आपको बता दें कि दीघा थाना अंतर्गत सोमवार को थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि रामजीचक यादव गली में राजकिशोर राय पिता स्व. गरीबा राय रामजीवक यादव गली के द्वारा भारी मातीरा में विदेशी शराब का खेप लाकर अपने घर में भंडारण किया गया है. साथ ही अवैध आग्नेयास्त्र भी रखें हुए हैं. पप्राप्त सूचना के सत्यापन/छापेमारी हेतु एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद छापेमारी दल के द्वारा प्राप्तर सुचना अनुसार रामजीवक यादव गली में राजकिशोर के घर का घेरा बंदी कर तलाशी लिया गया.
वहीं पुलिस को विभिन्न कमरे से एवं छत से करीब अलग-अलग ब्रांड के लगभग 91.950 लीटर विदेशी शराब एवं मकान के कमरे से एक 7.65 एमएम का पिस्तौल, दो मैगज़ीन और चालीस कारतूस बरामद किया गया. साथ ही अभियुक्त राजकिशोर राय और राजकुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनलोगों के द्वारा बरामद शराबन एवं अवैध आग्नेयास्त्र के संबंध में पूछताछ किया गया तो बताया गया कि ये लोग शराब का कारोबार करते हैं. साथ ही साथ अवैध आग्नेयास्त्र का खरीद फरोख्त करते हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट