BANKA – बांका जिला धोरेया प्रखंड अंतर्गत धनकुंड थाना के अध्यक्ष मंटू कुमार ने गुप्त सूचना मिली थी जिसपर पुलिस बल के साथ छापेमारी कर एक कार से भारी मात्रा में 613 पाउच बरामद की गई है। इन सभी पाउच पर ऑफिसर चॉइस लिखा है। थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि 613 पाउच चॉइस व्हिस्की शराब के साथ दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है की दोनों तस्कर मुंगेर जिले के कासिम बाजार निवासी गोविंद कुमार और राजवीर शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। मौके से कार को भी जप्त कर लिया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 613 पाउच शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
धोरैया/ बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट