द एचडी न्यूज डेस्क : दानापुर स्थित शाहपुर थाना अंतर्गत गंगाहारा में पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के क्रम में पुलिस में भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें, रैपर, डाई और स्पिरिट सहित कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन महिला को शराब बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार भी किया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दानापुर एसपी सैयद इमरान मसूद को मंगलवार की देर रात सूचना मिली थी कि दियारा के गंगहारा में बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब बनाई जा रही है. सूचना मिलते ही एएसपी इमरान मसूद में शाहपुर थाना के पदाधिकारियों के साथ एक टीम गठन कर गंगहारा में चारों तरफ से छापेमारी की. अंधेरे का फायदा उठाते हुए शराब बना रहे कुछ लोग वहां से भाग निकले. जबकि पुलिस की नजर बचाके भाग रहे तीन महिलाओं को पुलिस ने दबोच लिया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट