पटना सिटी: राजधानी पटना में धड़ल्ले से बिक रही शराब को लेकर पटना पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर शराब कारोबारी और शराब डिलेवरी बॉय समेत सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब भी बरामद किया है.अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की विशेष छापेमारी की जारी है। इसको लेकर पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन गंज ,दीदार गंज हाल्ट और मंसूरगंज इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया है. साथ ही इनकी स्कूटी को भी जप्त कर लिया गया है।
मालसलामी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। जिसके आधार पर छापेमारी की गई और 7 कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी से कड़ी पूछताछ कर न्यायालय भेज दिया है।
-संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट