झारखण्ड: कैशकाण्ड में दो अन्य कांग्रेस विधायक पश्चिम बंगाल पुलिस के हत्थे चढ़े। विधायक इरफ़ान अंसारी के जामताड़ा स्थित घर पर बंगाल पुलिस ने छापेमारी की. मौके पर झारखण्ड पुलिस के जवान भी मौजूद हैं । सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायक के घर से बंगाल पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं।
दरअसल इरफ़ान और कांग्रेस के दो विधायकों को बंगाल की पुलिस ने 48 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया था । इसी मामले में बंगाल पुलिस ने तीनों विधायक को गिरफ्तार कर लिया था। ऐसे में आज बंगाल पुलिस की टीम जामताड़ा पहुंची। इन तीनों विधायकों की गाड़ी से कैश मिलने के बाद कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह की तरफ से राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना में इरफान अंसारी समेत तीन विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है ।
जिसमें कहा गया कि तीनों सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में थे और उन्हें भी इस तरह का प्रलोभन दे रहे थे । उसके बाद उसी मामले के आधार पर बंगाल पुलिस ने तीनों कांग्रेस विधायकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । फिलहाल तीनों विधायक कोलकाता की जेल में हैं और उनकी जमानत को लेकर बुधवार को सुनवाई होगी ।
-झारखण्ड से गौरी रानी की रिपोर्ट