रांची : झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा के जैप-1 परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व 14 नवंबर को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड पुलिस अलंकरण दिवस परेड के इस समारोह में झारखंड पुलिस के वर्ष 2020-21 के लिए पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के जैप-वन ग्राउंड, डोरंडा में आयोजित झारखंड राज्य स्थापना दिवस अलंकरण परेड समारोह में शामिल हुए. विशिष्ट सेवा के लिए राज्यपाल पदक सीआईडी के इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद को मिला। झारखंड मुख्यमंत्री वीरता पदक 27 पुलिसकर्मियों को दिया गया. जिसमें 16 जगुआर के जवान शामिल रहे.
वहीं सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक से 29 जवानों को सम्मानित किया गया, जिसमें 10 जगुआर के जवान शामिल रहे. झारखंड स्थापना दिवस अलंकरण परेड समाहरोह में मुख्यमंत्री ने जैप-1 स्थित शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया. बारिश की वजह से इस कार्यक्रम में थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन जवानों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. बारिश के बीच भी जवान पूरी तरह से परेड ग्राउंड में उत्साह के साथ इस परेड में शामिल हुए और सबो का दिल जीत लिया. इस समाहरोह में डीजीपी ने पुलिस जवानों की कर्तव्य निष्ठा की सराहना की. उन्होंने कहा कि अपने वीरों और नायकों का सम्मान जरूरी है क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोई वीर इस धरती पर नहीं बचेगा.
वहीं डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि इस अलंकरण दिवस परेड पर 57 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को दिया जा रहा है. वर्ष 2021 में नक्सली मुठभेड़ में 29 मुठभेड़ हुए है. इसमें पांच नक्सली शामिल है. जिसमें 15 लाख और 10 लाख के इनामी नक्सली शामिल हुए हैं. 18 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिसमें नौ शीर्षथ नक्सली सहमिल है. वहीं इस वर्ष 351 नक्सली गिरफ्तार हुए है, जिसमें 26 नक्सली कमांडर शामिल है.
अलंकरण दिवस परेड कार्यक्रम के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरह से इस बारिश में भी पुलिस ने परंपरा को निभाया वो सराहनीय है. जो मनोबल आपने इस खराब मौसम ने दिखाया इसजी मनोबल के बुते राज्य की जनता अमन चैन से सो पाती है. राज्य में कई मुश्किल हालात में भी जवानों का मनोबल नहीं टूटा और मुझे पुलिस जवानों और अधिकारियों पर गर्व है. झारखंड में नक्सल अव्वल नंबर पर था लेकिन पुलिसकर्मियों के कारण ही नक्सल ध्वस्त हुए है. आज के दौर में नक्सल के नाम पर कई गिरोह काम कर रहे है उन्हें भी आप मुंहतोड़ जवाब दे रहे है. वर्तमान सरकार हर किसी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते है और सभी को सम्मान मिले इसे लेकर सरकार प्रयासरत है. वहीं मुख्यमंत्री ने वैसे लोगों और युवाओं से भी अपील की कि वे मुख्यधारा में शामिल हो. वहीं जैप ग्राउंड को किसी भी मौसम में कार्यक्रम आयोजित हो सके इसे लेकर विभाग को आदेश दिया गया है. जिससे जैप ग्राउंड को सबसे आधुनिक और सबसे बेहतर जल्द ही बनाया जाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट