बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हैरान करने वाला मामला बेगूसराय से सामने आया है जहां एक पुलिस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद पुलिस महकंमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जो पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए है वे डीएसपी रैंक के है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। एसपी समेत तमाम कार्यालय में तैनात तमाम पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।