द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के राजीव नगर के ज्वेलरी शॉप में बीते दिन हुई गोलीबारी के बाद अब पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस फुटेज में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से अपराधी पहले दुकान मालिक से बात करते हैं और बात नहीं बनने पर पिस्टल निकालकर गोली मार देते हैं. उसके बाद फरार हो जाते है.
आपको बता दें कि जिस वक्त आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं उस वक्त दुकान में कई ग्राहक भी है. यह सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है. पुलिस लगातार इस मामले को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने यह दावा किया है कि जल्द ही अपराधी शिकंजे में होंगे और जल्दी इस केस का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट