PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विश्व प्रसिद्द सोनपुर मेले के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जमकर तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. नेताओं और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला. इस दौरान पुलिस वालों पर नेताओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि, तेजस्वी यादव सोनपुर मेले का उद्घाटन के लिए पहुंचे थे लेकिन, इस दौरान मुख्य द्वार पर कई नेताओं को रोक दिया गया और इसके साथ ही पुलिस वाले ने नेताओं का कॉलर पकड़ खींच-खींचकर फेंकते नजर आये. नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई.
बता दें कि, इस घटना के बाद राजद नेताओं में भारी निराशा व्याप्त हो गया है. वहीं, नेताओं और पुलिस वालों के बीच हुए बवाल का अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले को लेकर क्या कुछ एक्शन लिए जाते हैं. यह भी बता दें कि, तेजस्वी यादव के सोनपुर आगमन के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. कल मोकामा उपचुनाव में भारी मतों से राजद की जीत के बाद राजद समर्थकों में काफी उत्साह था. उद्घाटन के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए तेजस्वी यादव बीजेपी पर हमला बोलने से भी नहीं चूके. साथ ही इस मौके पर तेजस्वी यादव ने विश्व प्रसिद्द सोनपुर मेले को और आगे बढ़ाने की बात भी कही.