द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के गांधी मैदान में शिक्षक अभ्यर्थियों पर आज लाठीचार्ज हुआ है. बंगला और ऊर्दू टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. राजभवन घेराव के लिए सभी शिक्षक अभ्यर्थी निकले थे. भारी संख्या में पुरुष और महिला बंगला और ऊर्दू टीईटी अभ्यर्थी गांधी मैदान में मौजूद थे.
पिछले सात सालों से आंदोलन कर रहा है उर्दू टीटी बंगला अभ्यर्थियों ने आज रिजल्ट की मांग को लेकर कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान राजभवन जाने के क्रम में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों को कारगिल चौक से हटाया कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले सात साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. पिछले कई सालों से वो प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के द्वारा आश्वासन भी दिया जा रहा है. इसके बावजूद अभी तक उन लोग के रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हुआ है. इसीलिए आज वो लोग प्रदर्शन करने के लिए कारगिल चौक पर पहुंचे थे और पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट