द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज हुआ है. जेपी गोलंबर के पास छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ है. अंबेडकर छात्रावास खाली कराने का मामला है. भारी संख्या में पटना की सड़कों पर पूर्व छात्र मौजूद हैं. साथ ही काफी संख्या में पुलिसबल की भी तैनाती की गई है.
आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह चौकस है. पूरी तरह से इलाके को बेरिकेड कर दिया गया है. जेपी गोलंबर के साथ-साथ कागरिल चौक के पास पुलिस बल को तैनात किया गया है. पटना विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ववर्ती छात्रों को आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है. जिसके बाद पूर्ववर्ती छात्र कारगिल चौक होते हुए डाकबंगला तक जा रहे हैं. सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही छात्रों को विधानसभा मार्च करने की भी तैयारी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट