खगड़िया : जिले में देश की सीमा की रक्षा करने वाले और देश सेवा करने वाले जाबांज सैनिक पुलिस से न्याय की गुहार लगाने के लिए मजबूर है. मामला नगर थाना के कमलपुर गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिटायर्ड सैनिक संजय मालाकार घर बनाने के लिए बाजार से छड़ खरीद कर लाए थे. जिसको गांव के हीं कुछ चोरों ने चुरा लिया.
पुलिस को जानकारी देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही सैनिक ने आरोप लगाया है कि कुछ शराबी लीची के बगान में शराब पीते हैं और चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. वहीं संजय मालाकार ने कहा कि इस घटना की जानकारी थाना में भी दिया हूं. लगातार चोर की गिरोह घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है. साथ ही मालाकार ने कहा कि जब मैं स्वयं बयान दे रहा हूं फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं.
अनीश कुमार की रिपोर्ट