राजन सिंह
पाटलिपुत्र के केसरी नगर में बिंदु कुमारी की संदिग्धा में मौत हो गयी है उसके पिता ने हत्या का मामला बताया वही लड़की के परिवार वालों को कहना है कि मेरी बेटी का तार से गला घोट कर उसके पति ने जान से मार दिया है वही लड़के का परिवार वाले का कहना है कि कोई झगड़ा पहले से नहीं होता था दोनों अच्छे से रहते थे बच्ची रो रही थी इसलिए हम देखने ऊपर गए तो देखें संदिग्ध अवस्था में लेटी हुई है उसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया पुलिस जांच में जुटी.
