PATNA : बड़ी खबर सिवान से है जहां सीवान में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत होने की अफवाह गांव में फैली थी। इसके बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें अस्पताल ले जाए गए और एक के बाद एक अब तक 9 लोगों की मृत्यु हो गई है। जबकि 12 से अधिक लोगों की इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रही है। गांव में शराब बिक्री करने वाले आरोपी मंटू बिंद को पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची।
आपको बता दें कि शराब डिलीवरी करने वाले तस्कर मंटू बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।और उसकी मेडिकल जाँच के लिए मंगलवार की शाम करीब 5 बजे सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंची। इस दौरान तस्कर मंटू बिंद ने अपना गुनाह सबके सामने स्वीकार कर लिया है । दोषी मंटू ने बताया कि गांव में लोगों को शराब की डिलीवरी उसने ही की थी।फ़िलहाल मंटू बिंद को मेडिकल चेकअप के बाद जेल भेजा गया है।बता दें कि पुलिस दो भाई संदीप और दीपक चौहान को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि इसमें और कुछ सुराग मिल सकते है। पुलिस ने उनके यहां छापेमारी कर 50 लीटर स्प्रिट और एक बोरा फिटकरी बरामद किया है।