द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के ग्रामीण इलाके दनियावां बाजार में शनिवार को पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली. पुलिस ने चोरी, ऊपर से सीनाजोरी वाली बात कर दी. हुआ यह कि पुलिस वाले अपनी गाड़ी बीच सड़क के बीच लगाकर कुछ खरीदने चले गए. काफी देर तक पुलिस की गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी रही. उसके आगे और पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. वहां जाम लग गया. लोग परेशान होने लगे.
इसी दरम्यान पुलिस की गाड़ी के पीछे खड़ी गाड़ी के चालक ने बाजार में इत्मीनान से खरीदारी कर रहे पुलिसवालों को बुलाने के लिए हॉर्न बजा दी. पुलिसवालों को यह नागवार लगा. उन्होंने इसे दुस्साहस समझा और हॉर्न बजाने वाले को उसकी गाड़ी से जबरदस्ती खींच कर उतार लिया. फिर राइफल के कुंदे से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. हॉर्न बजाने वाले के सिर से खून निकलने लगा.
पुलिस के इस रवैए से आसपास के लोग उग्र हो गए. वे पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे. धीरे-धीरे वहां भीड़ इकट्ठी होने लगी. अपने को चारों ओर से घिरता देख पुलिसवालों ने वहां से खिसक लेना ही मुनासिब समझा. वे झटपट अपनी जिप्सी में बैठे और वहां से निकल गए. हॉर्न बजाने वाले व्यक्ति के सिर पर राइफल के कुंदे से प्रहार करने वाला पुलिसकर्मी नालंदा जिले के थरथरी थाने के बताया जा रहा है. पुलिस की जिप्सी दनियावां से फतुहा की ओर जा रही थी. हालांकि इस संदर्भ में दनियावां पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट