BANKA : बांका में 264 लीटर विदेशी शराब से लदी पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त किया। आपको बता दें पुलिस के द्वारा जब्त पिकअप देवघर कटोरिया मुख्य मार्ग के बेंहगा पुल के समीप वाहन जांच के क्रम में जब्त किया। पिकअप गाड़ी से विदेशी शराब की खेप लेकर कटोरिया की ओर आ रही थी. इसी दौरान चंदन कटोरिया मुख्य मार्ग के बेंहगा पुल के पास पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान पिकअप वाहन पर पानी की पेटी लदी हुई थी।
पुलिस को शंका होने पर पुलिस ने उक्त वाहन की तलाशी लिया। तो पाया कि पानी के नीचे से 16 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। जो 264 लीटर बताई जा रही है.पिकअप वाहन के मालिक का मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव के कारे लाल यादव और चालक मनीष कुमार ग्राम चाफा थाना असरगंज जिला मुंगेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। साथ ही वाहन को भी जब्त कर थाना लाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालाक को गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया ।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट