मुंगेर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दो वाहनों से 750 एमएल का 310 बोतल शराब बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिला के असरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग मैजिक वाहन पर अवैध देशी शराब को लेकर मुंगेर जा रहे हैं.
इसी सूचना पर असरगंज थाना अध्यक्ष स्वयमप्रभा ने तुरंत तारापुर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग करवाना सुरु कर दिया. इसी दौरान मैजिक वाहन और स्विफ्ट डिजायर वाहन को रोक कर दोनों वाहनो की तलाशी ली गई तो दोनों वाहनो से 750 एमएल का 310 बोतल अवैध देशी शराब (रम) बरामद किया गया है.
शराब बरामद होते ही पुलिस ने तुरंत दोनों वाहन पर बैठे चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि इन लोगों का शराब की तस्करी करना इनका पेशा है. गिरफ्तार लोगों में से एक व्यक्ति जमालपुर थाना क्षेत्र के फुल्का गांव का रहने वाला है. तीन अन्य मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले है. यह लोग शराब की तस्करी करते हैं. फिलहाल असरगंज पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी मामला में प्रथमिमी दर्ज कर मुंगेर मंडल कारा भेज दिया गया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट