जहानाबाद : जिले के होरिलगंज मोहल्ले में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लॉज में छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 35 जिंदा कारतूस बरामद किया है. ज्ञात हो कि जहानाबाद के एसपी गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियार का कारोबार करने के लिए एक मकान में इकट्ठे हुए हैं और लोग अपराधी प्रवृति के हैं. कोई बड़ी घटना की योजना बना रहे है.
इसी आधार पर एसपी ने छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी कर दो व्यक्ति राहुल कुमार और पवन कुमार समेत हथियार बरामद किया. इस मामले को लेकर एसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि लगातार अपराधियों पर नकेल कसते हुए छापेमारी की जाएगी. आगे जिले के कई अपराधी पुलिस के रडार पर हैं.
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट