मुंगेर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हथियार तस्करों के खिलाफ कासिम बाजार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हथियार तस्करों को पांच पिस्टल, 10 मैगजीन और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक मोटर साइकिल एवं दो मोबाइल जब्त किया गया. जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी हथियार तस्कर हेरू दियारा शिवनगर के रहने वाले है.
मुंगेर में अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. इसी को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ सदर नंदजी प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर हेरूदियारा शिवनगर के समीप बड़ी संख्या में हथियारों की डिलिंग कर रहे है. सूचना सत्यापन को लेकर कासिम बाजार थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस वल पहुंची तो हथियार तस्कर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
जिसमें हेरूदियारा निवासी शंभू शरण यादव का पुत्र देवराज कुमार, कैलाश यादव का पुत्र रोमित कुमार एवं अशोक मंडल का पुत्र राजा कुमार शामिल है. तीनों के पास से एक-एक लोडेड पिस्टल बरामद किया. तीनों एक डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिस्टल लेकर आ रहा था. पुलिस के पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि वह हथियार लेकर हेरूदियारा निवासी कुंजो यादव के पुत्र टप्पू के पास से खरीद कर ला रहा है. जब पुलिस ने टप्पू के घर पर छापेमारी की तो वहां से दो लोडेड पिस्टल एवं पांच अतिरिक्त मैगजीन बरामद जब्त किया गया.
हालांकि पुलिस की भनक लगते ही वह भाग निकला. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार सभी लोग आपराधिक प्रवृति के है और हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. हालांकि पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है. जबकि फरार हथियार अपराधी टप्पू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट