PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा कर दिया है. यह मामला स्टेशन गोलंबर के पास का है. वहीं, इस धंधे में संलिप्त 4 महिला समेत 2 दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि स्टेशन गोलंबर इलाके में देर रात तक महिलाओं का जमावड़ा लगा रहता था.
काफी महिला और पुरुष का आना-जाना होता था. जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा उन पर शक होने लगा. किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके से 4 महिलाओं के साथ अन्य 2 दलालों को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है .
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले ही एक किराये के मकान में सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया था, जिसके बाद कई महिला समेत पुरुष को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, एक बार फिर इस तरह का मामला सामने आया है. फिलहाल, इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट