राजन सिंह
पटना: पुलिस विभाग तथा पटना पुलिस हैकरों के निशाने पर हैं। गुरुवार को पहली घटना में हैकरों ने राम कृष्णा नगर थानेदार का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया वहीं दूसरी घटना में जक्कनपुर थाने के नये फेसबुक अकाउंट को भी हैकरों ने हैक कर लिया। इसके अलावा आर्थिक ईकाई के डीएसपी रैंक के अधिकारी का भी फेसबुक अकाउंट भी हैक कर लिया गया है।
डीएसपी ने इस बाबत पत्रकार नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराया है। बता दें कि इस तरह की कई तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स पैसे की मांग करते हैं। बहरहाल साइबर सेल मामले की जांच पड़ताल में जुट गया है।