PATNA: राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रेम-प्रसंग मामले में घर से फ़रार तीन लड़कियों समेत उनके प्रेमी को पुलिस ने बिहार से पानीपत पहुंच कर धर दबोचा है.
दरअसल पुलिस ने 3 लापता नाबालिक लड़कियों को बरामद किया है. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 3 नाबालिक युक्ति लापता मामले में गांधी मैदान थाने की पुलिस टीम को सफलता हासील हुई है. पुलिस टीम के 6 सदस्यों द्वारा हरियाणा के पानीपत से तीनों नाबालिक बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया. वही तीनों बच्चियों को पानीपत के सिटी थाना से बरामद कर उन्हें पटना लाया गया है.
घटना पर गांधी मैदान थाना के DSP अशोक कुमार सिंह ने बताया की प्रेम-प्रसंग मामले में दो लड़कियां अपने प्रेमी के साथ विद्यालय से ही सीधे फ़रार हो गयी थी. दोनों लड़कियों का नाम अंजलि और अनुष्का बताया जा रहा है. दोनों के लापता होने का मामला 27.07. 22 को प्रकाश में आया था जब उनके परिजनों द्वारा थाना में केस दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने इस पर सक्रियता दिखाई और विशेष टीम गठित कर बिहार से पानीपत पहुंच, दोनों को बरामद किया.
ऐसा ही मामला 29 जुलाई को भी प्रकाश में आया था जिसमे सुहानी नामक छात्र विद्यालय से फ़रार हो गयी थी. दोनों ही घटना पर पुलिस को सफलता मिल गयी है. साथ ही साथ दोनों प्रेमी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की गयी. जिसमे पता चला की दोनों युवक पटना और नालंदा निवासी है. प्रेमी-प्रेमिका का दोनों जोड़ा पानीपत में रह रहे अपने रिश्तेदार के घर छुप कर रह रहा था. हालांकि पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है और जाँच जारी है.
-पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट