बिहार: पटना सिटी से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब की तस्करी कर रहे लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है. बिहार सरकार द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी थी. बावजूद इसके अवैध शराब का कारोबार धरल्ले से जारी है।
दरअसल पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घसियारी गली से बाइक सवार शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने उसके पास से 17 पीस केन बियर बरामद किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान भी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार इस शराब तस्कर की पहचान छोटी बाजार निवासी राजा कुमार के रूप में की गयी है. खाजेकलां थाना एसआई शिवनाथ शर्मा ने इस पुरे मामले की जानकारी दी और बताया की कारोबारी की बाइक को जब्त कर लिया गया है. वही उससे कड़ी पूछताछ भी की जा रही है.
-अनामिका की रिपोर्ट