PATNA – राजधानी पटना से एक बड़ा मामला सामने आया है। दानापुर चीफ बुकिंग क्लर्क अमित कुमार एवं आरपीएफ की टीम ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। दरअसल यह ठग दानापुर रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट काउंटर के पास भोले भाले यात्रियों को नकली टिकट बेचना करता था। गिरफ्तार ठग अजीतपुर सरैया मुजफ्फरपुर का रहने वाला बतया जा रहा है वही उसका का नाम दशरथ साहनी है और उसके पिता का नाम दामोदर साहनी है । इस संबंध में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विमल कुमार ने ठग के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दशरथ साहनी दानापुर स्टेशन से लोकल स्टेशनों का टिकट खरीदता था साथ ही पहुंचने वाले स्टेशन का नाम टिकट से मिटा कर बेंगलुरु व उस स्टेशन का लागत टिकट मूल अंकित कर देता था। जो भी यात्री लम्बी लाइन में टिकट के लिए लगे होते थे उन्हें यह नकली टिकट बेच दिया करता था। विशेषकर यह ठग भोले भाले , सीधे-साधे मजदूर लोगों को अपना निशाना बनाया करता था। उन्होंने आगे बताया कि इस टीम में कुछ लोग और हैं जिसकी छानबीन की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट