मुंगेर : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. भारत को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. जिले में संदलपुर के यातायात थाना अध्यक्ष अंजुम प्रजेव को सूचना मिली कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरत गंज बाड़ा के गली नंबर एक में बंगाल के मुरसीदाबाद के कुछ मजदूर मुंगेर आकर मजदूरी कर रहे थे.

लॉकडाउन होने के कारण मजदूरों का काम बंद हो गया है जिसके कारण मजदूरों लोग कई दिनों से भूखे है. तुरंत संदलपुर के यातायात थाना अध्यक्ष अंजुम प्रजेव अपने से रासन और सब्जी खरीद कर लगभग 20 से 30 मजदूरों को खुद से रासन दिया है. उन्होंने कहा कि बचे हुए मजदूरों रासन मुहैया कराया जाएगा.

मो. इमत्याज खान की रिपोर्ट