द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस में ने करवाई करते हुए मुगलसराय से शराब की खेप लेकर लौटते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम अनिल राय है. इसके पिता का नाम बासुदेव राय बताया जा रहा है.
पुलिस ने पटना जंक्शन के समीप होटल सिटी सेंटर के पास से गिरफ्तार किया. कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार ने 80 पीस टेट्रा पैक के साथ कुल 12 बोतल शराब की खेप बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक वैशाली जिला के मोहनपुर गांव का रहने वाला है. कोतवाली पुलिस गिरफ्तार युवक अनिल राय से गहन पूछताछ कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट