BEGUSARAI : खबर बेगूसराय से आ रही है। जहां शादी समारोह में हथियार के साथ डीजे पर डांस करने का वीडियो वायरल होने पर के बाद पुलिस ने युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें पूरा मामला छौड़ही ओपी के नारायण पिपर गांल की है। बताया जाता है कि 30 मई की रात शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस कर रहे थे।
वहीं पुलिस ने हथियार लहराने वाले एक अपराधी को 1 लोडेड देशी कट्टा , 1 पिस्टल, 3 गोली का खोखा एवं 1 गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। और उसे जेल भेज दिया है। बताते चलें कि नारायण पिपर गाँव के पनसल्ला चौक के पास शादी समारोह में एक व्यक्ति द्वारा हथियार लहरा कर दशहत का महौल बनाया जा रहा है ।
साथ ही हथियार लहराने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी विनोद कुमार गिरफ्तार कर लिया। मौके पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की जा रही है और दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट