द एचडी न्यूज डेस्क : पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने खुफिया विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले शातिर जालसाज अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. यह नेहरु नगर के आरडी टावर अपार्टमेंट का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने सीएम हाउस, डीजीपी ऑफिस, आइजीआइएमएस का फर्जी मुहर व डिप्टी सीएम रेणु देवी का फर्जी लेटर हेड व दरभंगा एसएसपी बाबू राम की मुहर लगी कागजात को बरामद किया गया है.
आइबी और रॉ का अधिकारी बन जमाता था धौंस
यह आइबी और रॉ का अधिकारी बन कर लोगों पर धौंस जमाता था और कुछ भी काम कराने या नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लेता था. इसने मनेर के एक व्यक्ति से सीएम हाउस में नौकरी लगाने के नाम से एक लाख रुपए की ठगी की थी. खास बात यह है कि यह यूपी के लखनऊ में एक लड़की को छत से नीचे गिराने के मामले में आठ माह जेल की सजा काट चुका है.
सांई मंदिर के पास कर रहा था झगड़ा
जालसाज अनिल कुमार सिंह की मनेर निवासी विवेक कुमार से सांई मंदिर के समीप झगड़ा हो रहा था. विवेक उससे अपने एक लाख रुपये मांग रहा था और इसी बीच पुलिस टीम पहुंच गई. पुलिस ने दोनों से झगड़े का कारण पूछा तो मनेर के व्यक्ति ने जानकारी दी कि उससे इसने एक लाख रुपये व एक लैपटॉप सीएम हाउस में नौकरी लगाने के नाम पर ले लिए थे. और, नौकरी भी नहीं लगाई और पैसे भी नहीं दे रहा है. इसके बाद विवेक ने अनिल कुमार सिंह के खिलाफ में पाटलिपुत्र थाने में लिखित शिकायत कर दी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट